29 जुलाई को लॉन्च होगा यह बेहतरीन टैबलेट
23 जुलाई , 2024
Xiaomi भारत में अपना नया प्रोडक्ट लाने जा रहा है, जिसका नाम Redmi Pad Pro 5G है। कंपनी ने यह पुष्टि की है कि वह 29 जुलाई को भारत में इस प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी। इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में पहले ही खुलासा कर दिया है। इसमें बड़ी स्क्रीन, शक्तिशाली प्रोसेसर और कई शानदार फीचर्स होंगे।
शाओमी इंडिया के मार्केट और PR एसोसिएट डायरेक्टर संदीप शर्मा ने पोस्ट करके बताया है कि भारत में 29 जुलाई को Redmi Pad Pro 5G लॉन्च होने वाला है। वे जल्द ही इसके बारे में अधिक अपडेट देने की घोषणा कर चुके हैं। आइए, इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़े: अंबाला में 26-28 जुलाई को लगेगा हरियाणा का सबसे बड़ा एफपीओ मेला
Redmi Pad Pro 5G में 12.1 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz AdaptiveSync रिफ्रेश रेट्स और 249ppi की गुणवत्ता होगी। इसमें 600 Nits की पीक ब्राइटनेस भी होगी। इसमें Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन भी शामिल है।
Redmi Pad Pro 5G में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का उपयोग किया गया है। इसके साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, इसमें 1.5 TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
Redmi Pad Pro 5G में 8MP का रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 8MP का ही फ्रंट कैमरा भी होगा। बेहतर एंटरटेनमेंट के लिए क्वाड स्पीकर सेटअप दिया जाएगा, जिसमें Dolby Atmos का सपोर्ट भी होगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने नहीं बताया है कि भारत में लॉन्च होने वाले टैबलेट के फीचर्स ग्लोबल वेरिएंट जैसे होंगे या उनमें कोई बदलाव किया जाएगा।
Redmi Pad Pro 5G में 10,000mAh की बैटरी और 33W का वायर चार्जिंग सपोर्ट होता है। बैटरी बैकअप के मामले में कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्जिंग पर 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक सपोर्ट करता है। यह Xiaomi HyperOS पर काम करता है।
यह भी पढ़े: AMHSSC, ब्लूसाइन® के सहयोग से लॉन्च करेगा ई-लर्निंग कोर्स ‘फाउंडेशन टू अपैरल सस्टेनेबिलिटी’