पश्चिम विधानसभा जबलपुर में बीजेपी द्वारा खाना खिलाने और शॉल बाटने के बदले वोटर्स को प्रभावित करने की अनुचित कोशिशे

पश्चिम विधानसभा जबलपुर से बीजेपी के प्रत्याशी राकेश सिंह को हार का डर इस कदर सत्ता रहा है की वह अब अनुचित तरीको से वोट खरीदने निकल पड़े है। ताज़ा खबर इंद्रपुरी कॉलोनी टैगोर नगर, पंचशील नगर, ज्ञान विहार, सुंदर विहार, गुरु कृपा विहार कॉलोनी की बताई जा रही है। यहाँ एक कार्यक्रम के दौरान खाना खिलाने और शॉल बाटने का प्रबंध बीजेपी कर चुकी है जिससे मतदान को अलोकतांत्रिक तरीको से प्रभावित किया जा सके। 

खबर बीजेपी नेता संजय चौधरी के नाम से प्रसारित की जा रही है जहाँ उनका एक पोस्टर वायरल है जिसमे लिखा है  – आमंत्रण।

प्रिय इंद्रपुरी कॉलोनी टैगोर नगर, पंचशील नगर, ज्ञान विहार, सुंदर विहार, गुरु कृपा विहार कॉलोनीयों के निवासियों एवं क्षेत्रीय जन । आप सभी को सूचित एवं आमंत्रित करते हुए हर्ष हो रहा है कि, सोमवार दिनांक 30/10/2023 को शाम 7 बजे इंद्रपुरी गार्डन में पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी

मां. श्री राकेश सिंह सांसद जी का आगमन हो रहा है। अतः आप सभी से विनम्रतापूर्वक आग्रह किया जाता है की कृपया आप इस बैठक में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

धन्यवाद!

कार्यक्रम के उपरांत भोजन की व्यवस्था

निवेदन कर्ता डॉ. संजय चौधरी,

श्रीमती मालती चौधरी पार्षद, श्री राजेंद्र सूर्यवंशी एवं वार्ड के समस्त भाजपा कार्यकर्ता

दिनांक 30 अक्टूबर |

स्थान इंद्रपूरी गार्डन

आदरणीय श्री राकेश सिंह जी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी

डॉ. संजय चौधरी भारतीय जनता पार्टी पश्चिम विधानसभा, १०

ज्ञात हो की इसी तरह के कार्यक्रम पहले भी बीजेपी पश्चिम विधानसभा में करने की कोशिशे करती आयी है जहाँ मतदान को धन या अन्य सामान जनता को देकर उनके वोट ख़रीदे जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *