दिल्ली-एनसीआर में धुंध का कहर, ट्रेनों और फ्लाइट्स पर असर,आसपास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट किए गए 8 विमान, लैंडिंग में कठिनाई,रेल यातायात में विघ्न, कई ट्रेनें कोहरे के कारण लेट|
नई दिल्ली, 19 नवंबर 2024
देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण और स्मॉग ने लोगों का जीवन कठिन बना दिया है। शहर में लगातार घटती विजिबिलिटी के कारण न केवल जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य शहरों में पिछले कुछ दिनों से सर्दी के साथ घने कोहरे और धुंध की चादर छाई हुई है। इसका सीधा असर यातायात पर भी देखने को मिल रहा है।
रेल और हवाई यातायात प्रभावित
विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनों और फ्लाइट्स की आवाजाही पर गहरा असर पड़ा है। मंगलवार को हालात इतने खराब रहे कि सुबह 10 बजे तक भी ठीक से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसका परिणाम यह हुआ कि कई फ्लाइट्स में देरी हुई और कुछ का रूट डायवर्ट कर दिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग में दिक्कत आ रही है, जिसकी वजह से अब तक आठ उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा है।
कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों का समय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 14217 प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चल रही है, जबकि 11842 गीता एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंच रही है। दिल्ली आने वाली 80 से अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं। 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 10 घंटे से अधिक देर से चल रही है, और 12137 पंजाब मेल 12 घंटे से अधिक देरी से पहुंच रही है।
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
ट्रेन और फ्लाइट्स के देरी से चलने के कारण यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ठंड और कोहरे के कारण यात्रा की कठिनाइयां और बढ़ गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति आने वाले दिनों में भी बनी रह सकती है, अगर प्रदूषण का स्तर और अधिक बढ़ता है।