सांसद राकेश सिंह के प्रचार में फिर हुई महिलाओ से अभद्रता

जनसमर्थन न मिलने की वजह से चल रहे अमर्यादित राजनितिक दाव आजतक ने भी माना पश्चिम जबलपुर सीट से मुश्किल में राकेश सिंह

जबलपुर।

कल ही आजतक के एक संस्करण ने माना है की राकेश की जीत मुश्किल दिख रही है। उसके बाद कल रात हाथीताल में प्रचार को पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी अपना आप तब खो बैठे जब वहाँ उन्हें खली कुर्सियां दिखी, फिर अपनी इज्जत बचाने को जल्दबाज़ी में दूसरे वार्डो से भीड़ बुलाई गयी तो वो भीड़ हाथीताल के रहवासियो को राकेश सिंह का साथ न देने की वजह से बुरा भला कहने लगी। जिस वजह से निवासियों और बीजेपी के कार्यकर्ताओ में झड़प हुई। कहा यह जा रहा है की इस बीचे बीजेपी नेता अंजू भार्गव ने वहाँ की महिलाओ को जातिसूचक शब्द कहे जिससे पुलिस को वहां आना पड़ा।

अभी कुछ ही दिन पहले भी राकेश सिंह के प्रचार के दौरान एक महिला से मारपीट की गयी थी। राकेश सिंह को जिस तरह के जनसमर्थन की उम्मीद थी वह न तो धरातल पर दिख रहा है न सोशल मीडिया पर। जिस वजह से आजकल उनका और उनके कतिबियो का पारा हाई है और वह जहाँ भी जा रहे है एक विवाद खड़ा कर देते है। इस घंटना को दबाने के लिए अब पूरा बीजेपी तंत्र इसमें विरोधियो की साज़िश बता रहा है लेकिन एक बात तय है की राकेश की राजनीती दो पर है और वो साम दाम दंड भेद कुछ भी करके जीत चाहते है चाहे उन्हें रास्ता कुछ भी अख्तियार करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *