क्या ‘मुफासा’ का जादू बॉक्स ऑफिस पर टिकेगा या नए मुकाबले देंगे चुनौती?

क्या ‘मुफासा’ का जादू बॉक्स ऑफिस पर टिकेगा या नए मुकाबले देंगे चुनौती?

‘मुफासा’ की तीसरे दिन की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

23 दिसंबर 2024, नई दिल्ली

वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। इस फिल्म के साथ ही कई और फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कमाई के मामले में ‘मुफासा’ ने बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। खासतौर पर रिलीज के तीसरे दिन, यह फिल्म सबसे आगे निकल चुकी है।

‘मुफासा’ की कमाई का आंकड़ा
बैरी जेनकिंस के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है,‘मुफासा’ ने तीन दिनों में कुल 41.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। तीसरे दिन की अनुमानित कमाई 18.75 करोड़ रुपए रही।

फिल्म के प्रति दर्शकों में जबरदस्त क्रेज था, जो इसकी अनाउंसमेंट के समय से ही दिख रहा था। हिंदी वर्जन में मुफासा के किरदार को आवाज देने के लिए शाहरुख खान और उनके दोनों बेटे आर्यन व अबराम खान जुड़े हैं, जिससे दर्शकों की रुचि और बढ़ गई। तमिल वर्जन के लिए सुपरस्टार महेश बाबू का नाम जुड़ने से तमिल दर्शकों का उत्साह भी देखने लायक है।

‘विदुथलाई 2’ और अन्य फिल्मों की कमाई
‘मुफासा’ के बाद कमाई के मामले में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म ‘विदुथलाई 2’ ने अच्छा प्रदर्शन किया। शास्त्रो के अनुसार, इस फिल्म ने तीसरे दिन 7.60 करोड़ रुपए की कमाई की, जिससे इसकी कुल कमाई 22.80 करोड़ रुपए हो गई।

वहीं, कन्नड़ फिल्म ‘यूआई’ (2024) ने तीसरे दिन 5.75 करोड़ रुपए कमाए। अब तक इस फिल्म ने कुल 18.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

‘वनवास’ की धीमी शुरुआत
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। ओपनिंग डे पर सिर्फ 6 लाख रुपए की कमाई करने वाली इस फिल्म ने तीसरे दिन 1.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीन दिनों की कुल कमाई अब तक 2.85 करोड़ रुपए है।

मलयालम फिल्म ‘मार्को’ की रफ्तार
मलयालम फिल्म ‘मार्को’ ने ‘वनवास’ से बेहतर प्रदर्शन किया। इस फिल्म ने तीसरे दिन 5.25 करोड़ रुपए की कमाई की, जिससे इसकी कुल कमाई 14.20 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

‘मुफासा: द लायन किंग’ ने न केवल अपने नाम का प्रभाव दिखाया, बल्कि शाहरुख खान जैसे स्टार की आवाज और बेहतरीन एनीमेशन के जरिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही। अन्य फिल्मों में ‘विदुथलाई 2’ और ‘मार्को’ ने भी अच्छी कमाई की, लेकिन ‘वनवास’ को दर्शकों का साथ पाने में अभी और मेहनत करनी होगी।

मनोरंजन