मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का आना तय, कांग्रेस को मिलेगा पूर्ण बहुमत – ABP C -वोटर सर्वे

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का आना तय, कांग्रेस को मिलेगा पूर्ण बहुमत – ABP C -वोटर सर्वे

मध्य प्रदेश | 01 अक्टूबर 2023

चुनाव का बिगुल बज चूका है तारीखे भी आ चुकी है और इस चुनावी सरगर्मी में विधानसभा चुनाव से पहले कई तरह के सर्वे सामने आ रहे हैं इस बीच एबीपी न्यूज और सी वोटर ने मिलकर सर्वे किया इस सर्वे में विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया था जनता ने इस सर्वे का चौंकाने वाला जवाब दिया।

 अगर बात इस ओपिनियन पोल की करें तो मध्य प्रदेश की जनता से सवाल किया गया था कि इस बार मध्य प्रदेश की जनता किस सत्ता में देखना चाहती है इसे लेकर जनता की तरफ से जो जवाब आया, वह कांग्रेस के लिए सुखद है,  सर्वे के मुताबिक इस बार मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से कांग्रेस को 113 से 125 तक सीट मिल सकती है बीजेपी को 104 से 116 बसपा को दो जबकि अन्य के खाते में तीन सीट आ सकती है।  सर्वे के मुताबिक इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 45% बीजेपी को 45% बीएसपी को दो प्रतिशत के साथ अन्य के खाते में 8% वोट वोट आता दिख रहा है।

चुनाव आयोग के आज जारी कार्यक्रम के मुताबिक मध्य प्रदेश में 17 नवंबर का विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा 3 सितंबर को विधानसभा का चुनाव के नतीजे भी आएंगे।

आपको बताते चले की मध्य प्रदेश के साथ साथ ४ और राज्यों के चुनाव की तारीख भी आ गयी है जिसमे मिजोरम और छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को चुनाव होना है…छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव है… छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 7 नवंबर तो वहीं दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है…मध्य प्रदेश में एक चरण में 17 वोटिंग होनी है…राजस्थान में भी एक चरण में चुनाव है… राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान है… सबसे अंत में तेलंगाना में एक चरण में 30 नवंबर को वोटिंग है… वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होनी है…

देश पॉलिटिक्स