नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2024
प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ का नया पोस्टर हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसमें अभिनेता का कूल और कैज़ुअल अंदाज़ देखने को मिला। चेक शर्ट और हल्की रंग की टी-शर्ट पहने प्रभास पोस्टर में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, लेकिन फैंस इस बात से निराश हैं कि यह पोस्टर AI के जरिए तैयार किया गया है। इससे पहले जारी हुए पोस्टर में भी प्रभास लुंगी में नजर आए थे, लेकिन वह भी फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था। लगातार आ रहे पोस्टर अपडेट्स के बावजूद, दर्शकों की उत्सुकता फिल्म के टीज़र पर टिकी हुई है, जो 23 अक्टूबर को रिलीज़ होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: सपनों से हकीकत तक: जस्मीत कौर की देखरेख में रिया सिंघा की प्रेरणादायक यात्रा
प्रभास, जिन्होंने ‘बाहुबली’ के बाद पैन इंडिया स्टार का दर्जा हासिल किया, अब पहली बार कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ के जरिए तेलुगु दर्शकों को हंसाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही कुछ तस्वीरें लीक होती रही हैं, लेकिन कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है, जिससे फैंस बेसब्री से फिल्म से जुड़ी जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भैंसे का सीमन बेचकर मालिक ने कमाए 10 करोड़ रुपये!
‘द राजा साब’ पहले संक्रांति 2025 में रिलीज़ होनी थी, लेकिन शूटिंग पूरी न हो पाने के कारण इसकी रिलीज़ डेट अब 10 अप्रैल 2025 तक टाल दी गई है। फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है, जिसका निर्देशन मारुति कर रहे हैं और इसे टीजी विश्वप्रसाद बड़े बजट पर प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रभास के फैंस का मानना है कि अगर फिल्म की गुणवत्ता बेहतरीन हो, तो रिलीज में देरी कोई मायने नहीं रखती। अब सभी की नजरें 23 अक्टूबर को आने वाले टीज़र पर टिकी हैं, जो प्रभास के इस नए अवतार की एक झलक पेश करेगा।