इंदिरा आईवीएफ ने गुरुग्राम सेक्टर 83 में नया फर्टिलिटी क्लिनिक किया शुरू उन्नत प्रजनन सेवाओं से दंपतियों को मिलेगा नया भरोसा

इंदिरा आईवीएफ ने गुरुग्राम सेक्टर 83 में नया फर्टिलिटी क्लिनिक किया शुरू उन्नत प्रजनन सेवाओं से दंपतियों को मिलेगा नया भरोसा

नया क्लिनिक अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, उद्देश्य फर्टिलिटी केयर को बनाना और भी सुलभ, पारदर्शी और भरोसेमंद

गुरुग्राम, 15 अक्टूबर 2025


देश की अग्रणी फर्टिलिटी हेल्थकेयर संस्था इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने हरियाणा में अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए गुरुग्राम के सेक्टर 83 में अपने नवीनतम फर्टिलिटी क्लिनिक का शुभारंभ किया है। यह क्लिनिक वीएलपीएल 83 एवेन्यू, तीसरी मंजिल, वटीका, न्यू गुरुग्राम में स्थित है। इस सेंटर का उद्देश्य इस क्षेत्र के दंपतियों को आधुनिक और सुलभ फर्टिलिटी केयर प्रदान करना है ताकि मातृत्व का सपना अब और भी नजदीक हो सके।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में इंदिरा आईवीएफ पटेल नगर सेंटर के हेड और प्रसिद्ध गायनेकॉलोजिस्ट एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. अरविंद वैद तथा इंदिरा आईवीएफ गुरुग्राम सेक्टर 83 सेंटर की हेड डॉ. दिव्याशा वालिया ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

कार्यक्रम में मोहित शर्मा ने कहा, “इंदिरा आईवीएफ ने गुरुग्राम सेक्टर 83 में अपनी अत्याधुनिक फर्टिलिटी सेवाएं शुरू कर एक सराहनीय कदम उठाया है। यह उन दंपतियों के लिए नई उम्मीद है जो मातृत्व का सपना साकार करना चाहते हैं।”

इंदिरा आईवीएफ के प्रबंध निदेशक नितिज मूर्दिया ने बताया, “हमारा उद्देश्य भारत के हर हिस्से में फर्टिलिटी केयर को और अधिक सुलभ बनाना है। गुरुग्राम जैसे विकसित क्षेत्र में यह नया सेंटर इस दिशा में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जरूरतमंद दंपतियों को सही समय पर देखभाल और चिकित्सा सहायता मिले।”

डॉ. अरविंद वैद ने कहा, “गुरुग्राम सेंटर का लक्ष्य दंपतियों को उनकी प्रजनन यात्रा में हर कदम पर मार्गदर्शन और आत्मविश्वास प्रदान करना है। यहां हम पारदर्शी उपचार और व्यक्तिगत परामर्श पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।”

वहीं, डॉ. दिव्याशा वालिया ने कहा, “फर्टिलिटी केयर सिर्फ चिकित्सा नहीं बल्कि भरोसे और समझ का मिश्रण है। हमारा प्रयास एक ऐसा वातावरण तैयार करना है जहां हर मरीज अपनी यात्रा आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ शुरू कर सके।”

31 मार्च 2025 तक भारत में 169 क्लिनिकों के मजबूत नेटवर्क के साथ, इंदिरा आईवीएफ का यह नया गुरुग्राम सेंटर देश में प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक और बड़ा कदम है। यह पहल न केवल आधुनिक चिकित्सा समाधान प्रदान करेगी, बल्कि समाज में फर्टिलिटी हेल्थकेयर के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *