गुरुग्राम इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के सभागार मे होगा यह भव्य आयोजन।
गुरुग्राम की सभी उद्योगिक एसोसिशन्स और उधमीयों को किया जा रहा हें आमंत्रित।
विशेषकर महिला उधमीयों के लिए हें महत्वपूर्ण बैंकिंग योजनाओं।
3rd March , 2025 :
आगामी 5 मार्च, 2025 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, जीआईए हाउस, सेक्टर 14, गुड़गांव में मेगा एमएसएमई आउटरीच कैंप का आयोजन किया जा रहा हें , यह केम्प वित्तीय समावेशन और सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक अग्रणी पहल है।
इस कार्यक्रम में बैंक के प्रधान कार्यालय की वरिष्ठ अधिकारी, महाप्रबंधक (अंचल प्रमुख, दिल्ली ) एवं श्री संजीव रंजन सहाय (क्षेत्रीय प्रमुख, गुरुग्राम)मुख्य रूप से सम्मिलित हो रहे हैँ ।

आयोजन मे पहुंच रहे उद्यमियों मे विशेष रूप से महिला उद्यमियों को (सी जी टी एम एस ई) योजना और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अन्य लाभकारी फाइनेंशियल पॉलिसीस सहित विभिन्न कॉलेटरल फ्री ऋण विकल्पों की जानकारी दी जाएगी।
उद्योग जगत के उत्थान हेतु यह कार्यक्रम बहुत ही लाभकारी साबित होगा, इस कार्यक्रम से जुड़ने हेतु गुरुग्राम उद्योग से जुड़े उधमी लगातार बैंक अधिकारियो से सम्पर्क कर रहे हें।
मौजूदा समय मे बेंको द्वारा इस तरह के कदम सराहनीय हें जहां छोटे से छोटे और बड़े से बड़े उधमीयों के लिए हर प्रकार की वित्तीय पॉलिसीस उपलब्ध हें जिसके सहयोग से सभी उधमी अपने व्यापार और उद्योग को बढ़ाने का लाभ ले सकते हैँ।