मध्य प्रदेश | 13 अक्टूबर 2023
कुछ दिन पहले जबलपुर से बीजेपी सांसद का एक बयान बड़ा सुर्खियों में रहा की वह वोट लेने के लिए किसी को कुछ देना पसंद नहीं करते पर हाथी के खाने के दांत और दिखने के और वाली कहावत यहाँ चरितार्थ है क्यूंकि बीजेपी के कुछ असंतुष्ट नेताओ से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता पश्चि विधानसभा जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक आइटम बाटने की तैयारी कर चुके है।
बात होटल शॉन एलिज़े की बताई जा रही है जहाँ एक बड़े कार्यक्रम में वकीलों को बुलाकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम बाटने की तैयारी बीजेपी नेताओ ने कर ली है जिसका समय रखा गया है आज शाम 7 बजे का। यह कार्यक्रम वकील स्वागत सम्मान के नाम से प्रसारित किया जा रहा है लेकिन असलियत कुछ और ही समझ आ रही है।
आपको बताते चले की कोई अगर किसी को कुछ देता है तो उसका प्रशासन से कुछ लेने देना नहीं लेकिन जब यह कार्य एक राजनितिक दल द्वारा चुनाव आचार संहिता में किया जाए तो ये कानून जुर्म तो है ही लेकिन लोकतंत्र की हत्या भी है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है की इलेक्ट्रॉनिक आइटम बाटने का जो कार्य होटल शॉन एलीज़ में होने जा रहा है उसको बीजेपी ने पूर्णतः गुप्त रखा है और मौजूदा इलेक्शन में सीधे तौर पर वोटरों को प्रभावित करने का हथकंडा माना जा रहा है।