मोदी के नाम पर पिछले 2 लोकसभा चुनाव जबलपुर से जीतने वाले 4 बार के सांसद राकेश सिंह इस बार पश्चिम विधानसभा से विधायकी लड़ रहे है लेकिन यहाँ उनकी दाल गलती नहीं दिख रही ऊपर से रोज़ की रोज़ नए नए विवाद। कभी सामान बटकर वोट लेने की बात सामने आ रही है, तो कभी ब्राह्मणो के तिरस्कार की । इस बार तो उनके मौजूद रहते उनके कार्यकर्ताओ ने हद्द ही करदी जब उन्होंने एक महिला से मारपीट करदी।
मामला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मौजूद मांडवा का बताया जा रहा है, जहाँ सांसद जी तो नीचे ही घर घर जाकर वोट मांग रहे थे वही उनके कार्यकर्ता दूसरी तीसरी मंज़िल पर जाकर प्रचार कर रहे थे। तभी वहां प्रचार के दौरान कुछ औरतो ने सांसद द्वारा क्षेत्र में विकास न कराये जाने से नाराज़ होकर कार्यकर्ताओ को बोल दिया की वह तो कांग्रेस को वोट करेंगे, तब इससे रुष्ट होकर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने महिलाओ से मारपीट शुरू करदी और जब बात ज्यादा बढ़ी तो पुलिस को भी वहां आना पड़ा। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी और देखते ही देखते थाने पर भीड़ जमा हो गयी।
सांसद राकेश सिंह का विधानसभा चुनाव जीतना मुश्किल दिख रहा है वजह है उनका चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से गायब हो जाना। ऊपर से इस तरह के विवाद उन्हें और संकट में दाल सकते है। नॉमिनेशन रैली के दौरान उनके कार्यकर्ताओ द्वारा गांजा पीने की भी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है।
मौके पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे और खबर लिखे जाने थाने में विवाद बना हुआ था।