जबलपुर के विकास पर राजनेताओं के बीच शुरू हुआ सवाल–जवाब

जबलपुर के विकास पर राजनेताओं के बीच शुरू हुआ सवाल–जवाब

मध्य प्रदेश | 01 अक्टूबर 2023

चुनावी सरगर्मी में जुबानी जंग राजनेताओं के बीच शुरू हो गई है। बीजेपी के नेता जहां लगातार विकास करने के दावा कर रहे है , तो वही कांग्रेस के तरफ से सवालों के बौछार लगा दी है। मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 8 सवाल किए, जिसका जवाब भी मुख्यमंत्री ने दिया , पूर्व मंत्री का आरोप है कि जब हमारी 15 माह की सरकार बनी थी उस दौरान कांग्रेस सरकार ने जबलपुर के लिए 3000 करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव पारित किए थे। लेकिन जैसे ही भाजपा सरकार आई तो हमारे द्वारा जितने भी जबलपुर के लिए प्रस्ताव पारित किए गए थे उन सभी कामों को रोक दिया।

पूर्व मंत्री तरुण भनोत के सवाल:–

  1. जबलपुर में एक डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज खोलने का प्रावधान बजट में किया गया था।

2.क्रिकेट मैदान में स्टेडियम बनाने के लिए बजट में स्वीकृति दी गई थी ।

3.जबलपुर के शास्त्री ब्रिज के ऊपर एक और ब्रिज बनाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया था ।

4.जबलपुर डुमना के पास टाइगर सफारी स्वीकृत की गई थी जो कि ठंडा बस्ती में चली गई।

  1. तिलवारा घाट से लेकर भटौली घाट तक एक रिवर फ्रंट बनाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया था।
  2. मेडिकल कॉलेज में एक डेंटल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई थी जी इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया था ।

7.शहर से डुमना एयरपोर्ट तक फोरलेन रोड बनाने के लिए बजट में पैसा दिया गया था इस रूट का भी काम शुरू हुआ लेकिन इस पर आपत्ति लगा दी गई ।

8.हाई कोर्ट के तहसील चौक से रद्दी चौक तक एक फ्लाईओवर ब्रिज बनाने के लिए प्रस्ताव रखा गया था।

पूर्व वित्त मंत्री पूर्व वित्त मंत्री भनोत ने कहा कि 15 माह की सरकार में हमने विकास के तमाम काम स्वीकृत कर दिए थे ।
जबलपुर का पर्यटन सुधरता लोगों के लिए स्वास्थ्य, सुविधाएं बेहतर होती इसके अलावा आर्थिक गतिविधियां भी जबलपुर शहर की बढ़ती। कांग्रेस की सरकार जाते ही जबलपुर के जनप्रतिनिधियों ने इन मांगों को राज्य सरकार के सामने नहीं उठाया जिसके कारण जबलपुर का विकास नहीं हो पाया।

वित्त मंत्री के तमाम सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर को प्रदेश का विकास मॉडल बताया मुख्यमंत्री ने बताया कि जबलपुर में किस तरह से करोड़ों रुपए की लागत से विकास के कई काम किए गए हैं। चौहान ने कहा की जबलपुर में 1100 करोड़ से अधिक की लागत से फ्लाई ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो रहा है। इसके अलावा 5000 करोड़ से रिंग रोड बनाई जा रही है, जो कि शहर के सभी दिशाओं से जोड़ेगी, इसके अलावा 100 करोड़ की लागत से रानी दुर्गावती के स्मारक भी बनाए जा रहे हैं। 300 करोड़ की लागत से जबलपुर रेलवे स्टेशन को अत्यधिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। करीब 450 करोड़ की लागत से डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया गया है। इसके अलावा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आईटी पार्क भी जबलपुर में बनाया गया है । जबलपुर विकास के मामले में तेजी से बढ़ता प्रदेश का शहर।

देश पॉलिटिक्स