ऑनलाइन महिलाओं की अश्लील तस्वीरों पर भड़कीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, कहा – “यह घिनौना और अमानवीय अपराध है”

मेलोनी का सख्त संदेश – कहा, “2025 में भी महिलाओं की गरिमा को कुचला जाना बेहद निराशाजनक।”

JA Bureau | Published: August 29, 2025 19:54 IST, Updated: August 29, 2025 19:54 IST
ऑनलाइन महिलाओं की अश्लील तस्वीरों पर भड़कीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, कहा – “यह घिनौना और अमानवीय अपराध है”

नई दिल्ली, 29 अगस्त 2025


इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शुक्रवार को महिलाओं की अश्लील और छेड़छाड़ कर बनाई गई तस्वीरों के प्रसार की कड़ी निंदा की, जिनमें उनकी भी तस्वीरें शामिल हैं। मेलोनी ने इस तरह की हरकत को “घिनौना” और “अमानवीय” बताते हुए कहा कि यह महिलाओं की गरिमा पर गहरा प्रहार है। कोरिएरे डेला सेरा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह इस घटना से “बेहद घृणा” महसूस कर रही हैं। यह खुलासा हुआ है कि सैकड़ों महिला राजनेताओं और हस्तियों की बदली गई तस्वीरें, जिनमें विपक्ष की नेता एली शलाइन भी शामिल हैं, एक अश्लील वेबसाइट फिका (Phica) पर डाली गई थीं।

यह वेबसाइट 2005 से सक्रिय थी और हाल ही में बंद होने से पहले इसके 7 लाख से ज्यादा उपयोगकर्ता थे। कई वर्षों से पुलिस को शिकायतें मिलने के बावजूद यह साइट चालू रही। पोस्ट ऑनलाइन अख़बार के अनुसार, यह साइट तथाकथित “कम ट्रिब्यूट्स” (cum tributes) आयोजित करने के लिए कुख्यात थी, जहां पुरुष महिलाओं की तस्वीरों पर हस्तमैथुन करने के सबूत साझा करते थे। इनमें राजनीतिक रैलियों से ली गईं तस्वीरों से लेकर सोशल मीडिया से चुराई गई निजी छुट्टियों की तस्वीरें तक शामिल थीं, जिन्हें एडिट कर महिलाओं के शरीर को यौन तरीके से दिखाया जाता था।

मेलोनी ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि 2025 में भी महिलाएं अपमानजनक व्यवहार और ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार हो रही हैं। उन्होंने कहा, “यह बेहद निराशाजनक है कि 2025 में भी कुछ लोग महिलाओं की गरिमा को रौंदना सामान्य मानते हैं और उन्हें कीबोर्ड या गुमनामी के पीछे छिपकर अश्लील गालियां देते हैं।” प्रधानमंत्री ने सभी पीड़ित महिलाओं के साथ एकजुटता जताई और उन्हें ऐसी घटनाओं की तुरंत शिकायत करने की अपील की।

उन्होंने ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उन्हें “अत्यधिक सख़्ती” से और जल्द से जल्द सज़ा दी जानी चाहिए। मेलोनी ने यह भी चेतावनी दी कि सामान्य परिस्थितियों में “निर्दोष” लगने वाली सामग्री भी गलत हाथों में जाकर “भयावह हथियार” बन सकती है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में इस तरह के अपराधों से निपटने के लिए समाज को सतर्क रहना होगा। उनके मुताबिक, “अपने और अपने आस-पास के लोगों की रक्षा का सबसे अच्छा तरीका है कि ऐसी घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट करें।”

अपने बयान के ज़रिए मेलोनी ने न सिर्फ इस मामले की निंदा की बल्कि ऑनलाइन महिला विरोधी प्रवृत्ति और शोषण के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।