इन्दिरा आईवीएफ अब दिल्ली के नांगलोई में भी उपलब्ध

इन्दिरा आईवीएफ ने नांगलोई, दिल्ली में नया क्लिनिक खोला। अब पश्चिम दिल्ली और एनसीआर में फर्टिलिटी और रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर सेवाएं आसानी से उपलब्ध। विशेषज्ञ मार्गदर्शन और भरोसेमंद उपचार के साथ माता-पिता बनने की राह सरल।

admin | Published: September 24, 2025 19:01 IST, Updated: September 24, 2025 19:03 IST
इन्दिरा आईवीएफ अब दिल्ली के नांगलोई में भी उपलब्ध

नांगलोई: इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने अपनी उपस्थिति को दिल्ली में और मजबूत करते हुए नांगलोई में नया क्लिनिक खोला है। यह क्लिनिक ग्राउंड फ्लोर, रत्तन पार्क, नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है, जिससे पश्चिम दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर सेवाओं की पहुंच आसान हो जाएगी।

उद्घाटन समारोह में इन्दिरा आईवीएफ पटेल नगर सेंटर हेड डॉ. अरविंद वैद और नांगलोई सेंटर हेड डॉ. रश्मि वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इन्दिरा आईवीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिज मुर्डिया ने कहा, “हमारा उद्देश्य फर्टिलिटी केयर को सभी तक आसान और सुलभ बनाना है। नांगलोई क्लिनिक के साथ हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग भरोसेमंद और समय पर उपचार प्राप्त कर सकें।”

डॉ. अरविंद वैद ने कहा, “दिल्ली और एनसीआर में फर्टिलिटी उपचार की मांग लगातार बढ़ रही है। नांगलोई क्लिनिक इस जरूरत को पूरा करेगा और माता-पिता बनने की इच्छा रखने वाले दम्पतियों को संपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराएगा।”

नांगलोई सेंटर हेड डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा, “हर मरीज की पेरेंटहुड यात्रा अलग होती है। हमारे सेंटर में उन्हें विशेषज्ञ मार्गदर्शन और विशेष देखभाल प्रदान की जाएगी ताकि सर्वोत्तम परिणाम मिल सकें।”

देशभर में 169 क्लिनिक नेटवर्क के साथ, नया नांगलोई सेंटर तेजी से बढ़ते क्षेत्र में रिप्रोडक्टिव केयर की पहुंच और जागरूकता को और मजबूत करेगा।