MERI कॉलेज के पत्रकारिता छात्रों को 100% प्लेसमेंट, Zee Media में 10 छात्रों का चयन

By Prateeksha Thakur | 24/05/2025 | Categories: शिक्षा

नई दिल्ली, 24 मई 2025

मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (MERI) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने इस वर्ष BA (JMC) के अंतिम सेमेस्टर के उन सभी छात्रों को, जिन्होंने कैंपस प्लेसमेंट का विकल्प चुना था, सौ फीसदी प्लेसमेंट दिलाकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इसमें सबसे खास बात यह रही कि ज़ी मीडिया ने कॉलेज से एक साथ 10 छात्रों का चयन किया है, जिन्हें समाचार लेखन, वीडियो संपादन और खेल रिपोर्टिंग जैसे कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी।

MERI ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के एचआर प्रमुख डॉ. (प्रो.) तपस डे ने बताया कि MERI में प्लेसमेंट प्रक्रिया अन्य संस्थानों से अलग है। यह केवल एक औपचारिक लेन-देन नहीं, बल्कि एक रणनीतिक और दीर्घकालिक साझेदारी है।

यहां कंपनियों के साथ संबंध केवल एक अवसर तक सीमित नहीं रहते, बल्कि पूरे वर्ष चलने वाली भागीदारी का हिस्सा होते हैं। मीडिया संस्थान कॉलेज के साथ किए गए समझौतों (MoUs) के तहत न केवल प्लेसमेंट और पेड इंटर्नशिप में सहयोग करते हैं, बल्कि प्रोजेक्ट्स, अतिथि व्याख्यान, मॉक इंटरव्यू, कौशल विकास कार्यशालाओं, पाठ्यक्रम पुनरीक्षण और विभिन्न शैक्षणिक आयोजनों में भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।

ये भी पढ़ें: NEET परीक्षा में UIDAI ने सफलतापूर्वक किया फेस ऑथेंटिकेशन का परीक्षण

छात्रों को पेशेवर दुनिया के लिए तैयार करने के लिए MERI में समूह चर्चा, एप्टीट्यूड टेस्ट, संवाद कौशल, प्रेजेंटेशन तकनीक और ऑफिस शिष्टाचार पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रत्येक छात्र को इंटरव्यू से पहले संबंधित जॉब प्रोफ़ाइल की गहन जानकारी और उसके अनुसार तैयारी कराई जाती है।

ज़ी मीडिया के अतिरिक्त, MERI के पत्रकारिता छात्रों को कई अन्य प्रतिष्ठित मीडिया और कम्युनिकेशन संगठनों में भी प्लेसमेंट मिला है, जिनमें 95 Films, IndiGo, Home Public Relations, Super Aids, Make My Radio और Digizen शामिल हैं।

MERI कॉलेज में व्यावहारिक प्रशिक्षण को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा माना जाता है। यहां का टीवी स्टूडियो एक पूर्ण प्रोडक्शन हाउस की तरह संचालित होता है, जहां छात्र नियमित रूप से न्यूज़ बुलेटिन और रेडियो कार्यक्रम तैयार करते हैं, जो इंटरनेट रेडियो ‘MERI वाणी’ पर प्रसारित होते हैं। छात्र कैंपस रिपोर्टर के रूप में कॉलेज के कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग करते हैं, और उनकी ख़बरें राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होती हैं।

इस गहन और व्यावहारिक प्रशिक्षण के चलते MERI के छात्र मीडिया जगत में आत्मविश्वास के साथ प्रवेश कर रहे हैं और वहां अपनी जगह बना पा रहे हैं।

0 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *