दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने की मोहल्ला बसों की टेस्ट ड्राइविंग,अप्रैल के महीने में 2000 से अधिक मोहल्ला बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी
नई दिल्ली, 5 मार्च 2024
मंगलवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजधानी में मोहल्ला बसों की टेस्ट ड्राइविंग की, जिसका ऐलान पिछले साल के बजट सत्र में हुआ था। इस पहल के तहत, दिल्लीवालों को मौहल्ला बसों के रूप में नई सार्वजनिक परिवहन सेवा का तोहफा मिलेगा, जो अप्रैल के महीने में सड़कों पर उतारी जाएगी।
यह योजना केजरीवाल सरकार द्वारा 2023–24 के बजट सत्र में घोषित की गई थी, और मंगलवार को मंत्री गहलोत ने इसे अमल में लाने के लिए मोहल्ला बस की टेस्ट ड्राइविंग की। उन्होंने खुद बस चलाकर इसकी शुरूआत की है।
इस नई सार्वजनिक परिवहन सेवा का मकसद, दिल्ली के विभिन्न इलाकों को मजबूत कनेक्टिविटी प्रदान करना है, विशेषकर उन जगहों को जहां सड़कें कम चौड़ी हैं और कनेक्टिविटी में कमी है। इन इलेक्ट्रिक बसों की लंबाई 9 मीटर होगी और इन्हें द्वारका, छतरपुर, रोहिणी, और आउटर दिल्ली के कई अन्य इलाकों में चलाया जाएगा।
इस पहल के अंतर्गत, दिल्ली में 2000 से अधिक मोहल्ला बसें चलाई जाएंगी, जिनमें से 23 यात्री सफर कर सकेंगे। वहीं किराए की बात करें तो मोहल्ला बसों का किराया नॉर्मल एसी बसों के समान ही होगा। इन नई मोहल्ला बसों के शुरू होने से, लोगों को सार्वजनिक परिवहन का सुलभ और सस्ता विकल्प मिलेगा।